Tabassum

Add To collaction

मेरे हमसफर मेरे हमनवां

मेरे हमसफर मेरे हमनवां , मुझे दोस्त बन के दगा ना दे

मैं दर्द-ए-इश्क़ से हूं जाँ-ब-लब , मुझे ज़िन्दगी की दुआ ना दे

ना ये ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी , ना ये दास्तां मेरी दास्तां
मैं ख्याल-ओ-वहम से दूर हूँ , मुझे आज कोई सदा ना दे

मेरे घर से दूर है रास्ते , मुझे ढूँढती हैं मुश्किलें , मुझे डर है
मेरे घर का पता मेरे यार मुश्किलों को बता ना दे

मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर , तेरा भरोसा ऐ चारागर
ये तेरी जरा सी इनायतें, मेरे दर्द और बढ़ा ना दे

   15
3 Comments

Mohammed urooj khan

06-Feb-2024 12:42 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

खूबसूरत भाव

Reply

Gunjan Kamal

03-Feb-2024 11:48 PM

👌👏

Reply